FORGIVENESS क्षमा

Forgiveness

1. We should always ask for forgiveness from the person against whom we have committed any sin.

2. On the contrary, people often think that their sin will get removed by doing some other virtuous act.

3. This thinking is never correct.

4. First of all, we should not do wrong things towards anyone.

5. Still, if this has happened, then we must apologize to him for that.

क्षमा

1. हमें हमेशा उस व्यक्ति से क्षमा मांगनी चाहिए जिसके प्रति हमने कोई पाप किया हो.

2. इसके विपरीत, लोग अक्सर सोचते हैं कि कोई अन्य पुण्य कार्य करने से उनका यह पाप दूर हो जाएगा.

3. यह सोच कदापि सही नहीं होती है.

4. अव्वल तो हमें किसी के प्रति गलत कार्य करना ही नहीं चाहिए.

5. फिर भी यदि ऐसा हुआ है, तो उसके लिए हमें उससे क्षमा जरूर मांगनी चाहिए.