NOT HELPING IS EQUAL TO SIN मदद नहीं करना पाप के बराबर है

Not helping is equal to sin

1. It is often the case that something is going wrong around us and we do nothing, because we think that we are not partakers of this sin.

2. But, despite being in a position to help, if we do nothing, we also become equal partners of that sin.

3. This one moment of our iniquity can destroy all our virtues earned in life.

मदद नहीं करना पाप के बराबर है

1. अक्सर ही ऐसा होता है कि हमारे आसपास कुछ गलत हो रहा होता है और हम कुछ नहीं करते, क्योंकि हम सोचते हैं कि इस पाप के भागी हम नहीं हैं.

2. किंतु, मदद करने की स्तिथि में होते हुए भी, यदि हम कुछ नहीं करते हैं, तो हम भी उस पाप के बराबर के ही हिस्सेदार हो जाते हैं.

3. हमारे इस अधर्म का एक क्षण, जीवन में कमाए हुए हमारे सारे पुण्य को नष्ट कर सकता है.