Loss of appetite भूख न लगना

Loss of appetite

Reasons:-

Constipation, stomach virus, digestive diseases, wrong food, wrong eating habits, stress, pneumonia, hepatitis, liver inflammation, colitis, AIDS, colon cancer etc.

Home remedies to increase hunger: -

1. Eat rotis made of wheat bran after adding rock salt and celery.

2. Put black salt and black pepper on a piece of lemon and lick it or rub it on the tongue.

3. Drink a glass of water with 3 grams cumin, asafetida, mint, black pepper and salt.

4. Add black salt in celery as per taste and consume it with warm water.

5. If these do not increase your appetite, then you should consult a doctor.

भूख न लगना

कारण:-

कब्ज, पेट में वायरस, पाचन संबंधी रोग, गलत खानपान, गलत समय पर खानपान की आदत, तनाव, निमोनिया, हेपेटाइटिस, लिवर में सूजन, कोलाइटिस, एड्स, कोलन कैंसर इत्यादि.

भूख बढाने के घरेलू उपाय:-

1. गेंहू के चोकर में सेंधा नमक और अजवाइन को मिलाकर बनी रोटी खाएं.

2. नीम्बू के टुकड़े पर काला नमक और कालीमिर्च डालकर चाटें या जीभ पर रगड़ें.

3. एक गिलास पानी में 3 ग्राम जीरा, हींग, पुदीना, कालीमिर्च और नमक डालकर पीएं.

4. अजवाइन में स्वाद के अनुसार काला नमक मिलाकर गर्म पानी के साथ सेवन करें.

5. अगर इनसे भी आपकी भूख नहीं बढ़ती है, तो आपको डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए.