Benefits of clove tea लौंग की चाय के फायदे

Clove tea has many benefits, such as: -
1. Relief from cough and cold.
2. Relieves throat pain and sore throat.
3. Problem of pyrhoea in teeth is overcome.
4. Bad odour from mouth is also removed.
5. Blood flow in the body improves.
6. Saliva is formed in the mouth which helps in digesting food.

लौंग की चाय के कई फायदे हैं, जैसे:-
1. सर्दी-जुखाम से राहत मिलती है.
2. गले में होने वाला दर्द और उसकी खराश से छुटकारा मिलता है.
3. दांतों में पीब पड़ने का रोग दूर होता है.
4. मुंह से आनेवाली दुर्गन्ध की समस्या दूर होती है.
5. शरीर में खून का बहाव अच्छा होता है.
6. मुंह में लार बनती है जो खाने को हजम करने में सहायक होती है.